मेट्रो सिटी दिल्ली की दिल की लाइफ तो आपने देखी होगी, लेकिन क्या आपने यहां की नाईट लाइफ देखी है। दिल्ली में कुछ ऐसी जगहें हैं जो अपनी नाईट लाइफ के कारण फेमस है। यहां की चमक धमक आपको विदेशों का अहसास कराएगी। दिल्ली की इस नाइटलाइफ (Delhi Night Life) में जो जान डालती है वो है यहां के बार, रेस्टोरेंट (restaurant), पब (Pub) या फिर क्लब (Club)।
इन जगहों पर युवा लड़के लड़कियां जाना काफी पसंद करते हैं। क्योंकि यहां म्यूजिक, लाइट और क्राउड तीनों ही चीजें उन्हें रोमांचित कर देती हैं। ऐसी ही कई जगहों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। यहां आप दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकतें हैं।
किट्टी सू, द ललित होटल
यहां बीच स्टेज पर कई इंटरनेशनल कलाकारों का एक समूह जब परफार्मेंस देता है तो उस वक्त kitty soo कैफे का माहौल बिल्कुल ही बदल जाता है और यही कारण है कि ये दिल्ली के सबसे हॉटेस्ट प्लेस में से एक माना जाता है। हाल ही में इस क्लब में ईडीएक्स ने परफार्म किया था। बाराखम्बा ऐवन्यू के पास मौजूद द ललित होटल में ये क्लब (Night Club) मौजूद है।
समर हाउस कैफे, अरविन्दे प्लेस मार्केट (Summer House Cafe)
दिल्ली में संगीत के शौकिनों और संगीतकारों के पसंदीदा जगहों में से एक समर हाउस कैफे है। इस कैफे का इंटिरियर रंगीन है। यहां पर आप हिप हॉप, रेगे, ट्रैप से डीप हाउस तक जैसे अलग-अलग म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां भारतीय कलाकारों के अलावा कई इंटरनेशनल कलाकार भी परफार्म कर चुके हैं। ये कैफे अरविन्दे प्लेस मार्केट (Arvinde Place Market) में है।
द पियानो मैन जैज क्लब
छोटी सी जगह आरामदायक होने के साथ-साथ यहां एक कोजी सा माहौल सेटअप किया गया है। ये एक ऐसी जगह है जहां आप स्कॉच और संगीत के साथ खुद को रिलैक्स कर सकते हैं। इस क्लब में भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर से म्यूजिशिन आते हैं। इस क्लब में आप अपने दोस्तों के साथ म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं।
वहीं अगर आप दिल्ली में रात को शॉपिंग करना चाहते हैं तो दिल्ली के कुछ ऐसे बाजार हैं जो पूरी रात खुले रहते हैं।
टॉय रूम, एरोसिटी
इसकी 8 देशों में शाखाएं हैं, और इसकी भारतीय शाखा Aerocity, दिल्ली में है, जो हिप हॉप, आर एंड बी और रॉक ‘एन’ रोल को समर्पित है। अगर आप पार्टी या फिर दोस्तों के साथ नाइटलाइफ (Night Life) इन्जॉय करने की प्लानिंग कर रही हैं और ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप फुल मौज-मस्ती कर सकें, आपके लिए टॉय रूम क्लब से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती।
आप यहां अलग-अलग तरह के म्यूजिक इवेंट्स का मजा ले सकते हैं। साथ ही इसकी सजावट मुख्य रूप से ग्रैफिटी, पॉप कल्चर और कॉमिक्स से प्रेरित है।
दिल्ली हाट (Delhi Haat)
दिल्ली हाट आप शानदार एंटीक आइटम्स, क्राफ्ट, ज्वेलरी, लेदर बैग और एंटीक प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। अगर आप कला के शौकीन हैं, तो आप यहां मधुबनी पेंटिंग खरीद सकते हैं। यहां पर आप रात में भी खुले बाजार में सुरक्षित रूप से घूम सकते हैं और जायकेदार स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं।
मंगल बाजार (Mangal Market)
आपके पास दिन में शॉपिंग करने का समय नहीं है तो आप लक्ष्मी नगर (Lakshmi Nagar) में स्थित मंगल बाजार में रात को जाकर शॉपिंग कर सकते हैं। इस मार्केट में आपको आपकी जरूरत का लगभग हर सामान मिल जाएगा। लोग यहां यहां कपड़े, जंक ज्वेलरी और फुटवियर खरीदने के लिए ज्यादा आते हैं।
बुद्ध बाजार दिल्ली (Buddha Bazar)
ये बाजार मंडावली में है। दिल्ली के पूर्वी हिस्से में बसे इस बाजार में कई शॉपिंग स्टोर्स पर आपको ट्राइबल कपड़े, हैंडबैग और जूतों की बहुत अच्छी वैरायटी कम दामों पर मिल जाएगी। इस बाजार में आपको इंडियन से लेकर इटालियन, थाई और चाइनीज फूड परोसने वाले रेस्टोरेंट भी मिलेंगे। ये मार्केट दोपहर 3 बजे से रात लगभग 12 बजे तक ऑपन रहती है।