नई दिल्ली :- अक्सर घर में चूहे उछलकूद मचाते रहते हैं. हम यह चाहते हैं कि चूहे अपने आप भाग जाएं लेकिन ऐसा होता नहीं है. तब हम चूहों को मारने के लिए घर में चूहा मार दवा रखते हैं. इससे चूहे तो मर जाते हैं लेकिन मन में कहीं न कहीं टीस रहती है हमने किसी की जान ले ली. इसके अलावा चूहे कहां जाकर मरेंगे और फिर कब हमें पता चलेगा, यह भी परेशान करता है और बदबू घर में अलग से आती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं चूहों को भगाने के 4 ऐसे देसी तरीके जिनसे चूहे घर छोड़कर भाग जाते हैं.
इसमें पहले तरीका है पुदीना का.चूहों को पुदीने की महक पसंद नहीं होती इसलिए जहां पर चूहा दिखे, उस जगह किसी कोने पर पुदीने को रख सकते हैं. जैसे ही चूहा इसके आसपास आएगा तो उसकी महक से भाग जाएगा.
कपूर से भाग सकते हैं चूहे
चूहों को भगाने के लिए दूसरा तरीका कपूर का है. कपूर के कुछ छोटे टुकड़े काटकर उन टुकड़ों को घर के कोने में रख दें. कपूर की गंध सूंघकर चूहा घर से बाहर भाग जाता है क्योंकि कपूर की गंध भी उसको पसंद नहीं आती है.
फिटकरी भी होती है कारगर
फिटकरी भी चूहों को भगाने में कारगर होती है जिसकी मदद से आप बिना मारे चूहे को बाहर भगा सकते हैं. इसमें सबसे पहले आपको फिटकरी पीस कर उसका पाउडर तैयार करना है. फिर पाउडर को एक बोतल में भरकर घोल बना लें. उकसे बाद उस जगह पर उस घोल को फैला दें जहां चूहा दिखता है तो इससे चूहा घर से बाहर भाग सकता है.
पिंजरे में दही लगी रोटी से खिंचे चले आते हैं चूहे
चौथा तरीका वही परंपरागत है कि चूहे को भगाने के लिए एक पिंजरा लगा सकते हैं. पिंजरे में जो रोटी रखें तो उसमें थोड़ा दही लगा लें. इससे चूहे रोटी की ओर खिंचे चले आते हैं और फिर पिंजरे में फंस जाते हैं. इस तरीके को भी आप अपना सकते हैं.