ये है 5 बेहतरीन एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड, बिना एक भी रूपए मिलते है हजारों के फायदे
Advertisements

ये है 5 बेहतरीन एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड, बिना एक भी रूपए मिलते है हजारों के फायदे

Advertisements

नई दिल्ली :- अगर आप एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. कुछ बैंक होते हैं जो आपसे क्रेडिट कार्ड के लिए एनुअल फीस लेते हैं और कुछ आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड देते हैं. आज हम आपको 5 बेहतरीन एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो कम फीस में ढेरों फायदा देते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Advertisements

 

1. PVR INOX Kotak Credit Card

अगर आप मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स के जरिए मूवी टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपके लिए पीवीआर आईनॉक्स कोटक क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. PVR INOX ऐप, वेबसाइट और थिएटर्स पर मूवी टिकट पर 5% की छूट मिलती है. फूड एंड बेवरेज पर 20 फीसदी डिस्काउंट मिवता है. बिलिंग साइकिल में कोटक पीवीआर आईनॉक्स क्रेडिट कार्ड के जरिए हर 10 हजार रुपये खर्च करने पर कार्ड होल्डर को 300 रुपये कीमत की एक 1 पीवीआर आईनॉक्स मूवी टिकट मिलते हैं. PVR INOX के प्रीमियम इन-सिनेमा लाउंज में फ्री एंट्री का मौका मिलता है. इस कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपये है.

Advertisements
See also  अब बैंक नहीं इस इंस्टेंट लोन ऐप से फटाफट ले सकते है कर्जा, पर इस चीज का रखे बारीक ध्यान

2. SBI Simply CLICK credit card

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड की रिन्यूअल फी 499 रुपये है. हालांकि एक साल में 1 लाख रुपये स्पेंड करने पर रिन्यूअल फी रिवर्स कर दी जाएगी. ज्वाइनिंग फीस का पेमेंट करने पर ग्राहकों को 500 रुपये का अमेजन वाउचर दिया जाता है. Apollo 24×7/BookMyShow/ Cleartrip/ Dominos/ Myntra/ Netmeds/ Swiggy/ Yatra पर किए गए खर्च पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. अन्य सभी ऑनलाइन स्पेंड पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. कार्ड के जरिए एक साल में 1 लाख खर्च करने पर Cleartrip / Yatra का 2000 ई-वाउचर मिलता है. इसके अलावा एक साल में 2 लाख खर्च करने पर भी Cleartrip का 2000 ई-वाउचर मिलता है.

See also  अब आपके घर में से किसी बुजुर्ग के नाम से करवा दे FD, सिर्फ इतने दिन में डबल हो जाएगा पैसा

3. IndianOil Axis Bank Credit Card

इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपये है. वेलकम गिफ्ट के तौर पर 100 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 250 रुपये) मिलेगा. कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर किए गए ट्रांजैक्शन पर कार्डहोल्डर्स यह कैशबैक मिलेगा. इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 100 रुपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट (4 फीसदी वैल्यू बैक) मिलता है. ऑनलाइन खर्च पर प्रति 100 रुपये के खर्च पर 5 रिवॉर्ड प्वाइंट (1 फीसदी वैल्यू बैक) मिलता है. पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा.

4. HDFC Bank Times credit card

एचडीएफसी बैंक टाइम्स क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को मुफ्त में टाइम्स प्राइम मेंबरशिप मिलती है. इस कार्ड के जरिए बुकमायशो पर मूवी बुकिंग पर 25% की छूट मिलती है. यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और शॉपिंग पर 5% तक कैशबैक मिलता है. चुनिंदा ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शंस पर 20% तक की बचत हो सकती है. इस कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपये है.

See also  सेविंग अकाउंट में भूलकर भी जमा ना करे इससे ज्यादा कैश, नहीं तो एक सप्ताह के अंदर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस

5. Airtel Axis Bank credit card

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. Airtel Thanks ऐप पर इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा. इस कार्ड के जरिए Airtel Thanks App के वाया बिजली, गैस या पानी के बिल पेमेंट्स पर ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 250 रुपये) मिलेगा. इस कार्ड के जरिए Swiggy, Zomato और Bigbasket पर खर्च के मामले में ग्राहक 10 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं. इस कार्ड के जरिए Airtel Thanks App पर एयरटेल मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, ब्रॉडबैंड और वाई-फाई पेमेंट पर 25 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 250 रुपये) मिलेगा. इस कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपये है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top