महंगा हो सकता है फोन
- एडिक्शन- स्मार्टफोन की एडिक्शन अगर किसी को जकड़ ले तो इससे छुटकारा पाना बड़ी चुनौती हो जाती है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं, जो फीचर फोन की तरफ रुख कर रहे हैं।
- सोशल मीडिया- एक समय फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए किया जाता था, लेकिन जब से फोन ‘स्मार्ट’ हुआ, तब से चीजें एकदम बदल गईं। आजकल लोग घंटों-घंटो सोशल मीडिया पर बिता देते हैं। सोशल मीडिया से छुटकारा चाहिए तो इसके लिए फीचर फोन इस्तेमाल करना अच्छा साबित हो सकता है।
फीचर फोन क्यों सही ऑप्शन?
फीचर फोन में गेमिंग, कैमरा और इंटरनेट जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं, जिसकी वजह से इन पर ज्यादा वक्त नहीं बिताया जा सकता। इन्हें इस्तेमाल करने से स्क्रीन टाइम काफी हद तक कम हो जाता है। कीपैड फोन खरीदकर हम खुद को ”डिजिटल डिटॉक्स” कर सकते हैं। मतलब, आप सोशल मीडिया पर वक्त नहीं बिताएंगे, न ही आप फोन की स्क्रीन से हमेशा चिपके रहेंगे। स्मार्टफोन पास होने से हमारा ज्यादातर वक्त स्क्रॉलिंग में खर्च होता है, ऐसे में अगर आपके पास में फीचर फोन हो तो काम खत्म होने के बाद हम उसे पॉकेट में ही रखेंगे।