नई दिल्ली :- सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान के चलते यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। बीएसएनल के रिचार्ज प्लान प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वीआई के मुकाबले काफी कम कीमत में बेहतर बेनिफिट के साथ आते हैं। बीएसएनल के प्लान अफोर्डेबल कीमत में ज्यादा वैलिडिटी भी ऑफर करते हैं। यहां हम आपको बीएसएनएल के 300 रुपये से कम कीमत में आने वाले प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसमें 45 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
Advertisements
क्यों बेस्ट है BSNL का अफोर्डेबल प्लान?
Jio, Airtel और Vi के पोर्टफोलियो में 28 या 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान शामिल हैं। वहीं, BSNL कम कीमत में 45 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। बीएसएनएल का यह प्लान कम कीमत में दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करता है। इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी अपने यूजर बेस को बढ़ा रही है। इस प्लान को दूसरे नंबर से पोर्ट करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
Advertisements
BSNL का 45 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान
BSNL के 45 दिन वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 249 रुपये है। बीएसएनएल का यह प्लान उन यूजर्स के बेस्ट है, जो अपने नंबर को एक्टिवेट रखने के लिए लगातार रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस ऑफर कर रही है। इस कीमत में दूसरी कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल और वीआई ऐसे बेनिफिट ऑफर नहीं करते हैं।
बीएसएनल के प्लान में मिलते हैं डेटा बेनिफिट्स
BSNL के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेटा बेनिफिट भी मिलते हैं। इस प्लान में 45 दिनों के लिए 90 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में बीएसएनएल यूजर्स रोज 2GB डेटा मिलता है। ऐसे में यह प्लान ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी बेस्ट है।
Advertisements
- BSNL 249 रुपये वाला प्लान
- वैलिडिटी 45 दिन
- किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग
- डेली 100 एसएमएस
- 2 जीबी डेली हाई स्पीड इंटरनेट डेटा