भारत में किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये धांसू ट्रैक्टर, केवल 5 लाख के बजट में लॉन्च
Advertisements

भारत में किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये धांसू ट्रैक्टर, केवल 5 लाख के बजट में लॉन्च

Advertisements

भारत के ट्रैक्टर उद्योग में कई दिग्गज कंपनियां भारतीय बाजारों में कई ट्रैक्टर मॉडल पेश करने की तैयारी में है। आने वाले दिनों में देश के किसानों को एक से बढ़कर एक ट्रैक्टर मॉडल देखने को मिलेंगे, जो उनकी जरूरतों के अनुसार दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस होंगे। इस कड़ी में अग्रणी कृषि उपकरण और ट्रैक्टर निर्माता कंपनी वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड भारत के बाजारों में 40-50 एचपी सीरीज में नए फीचर-लोडेड ट्रैक्टर उतारने जा रही है, जो किसानों को 8 लाख रुपए के किफायती बजट पर मिलने वाले हैं। हम वीएसटी के जिस आगामी ट्रैक्टर मॉडल की बात कर रहे हैं, वह वीएसटी जेटोर 4511 ट्रैक्टर है, जिससे वीएसटी जेटोर (VST-ZETOR) ब्रांड के तहत प्रदर्शन किया जाएगा। इस नए ट्रैक्टर में किसानों को बेजोड़ फीचर्स और बेमिसाल ईंधन किफायत के साथ 33.09 किलोवाट (45 एचपी) का एडवांस्ड इंजन मिलेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Advertisements
New Holland Tractor

वीएसटी जेटोर 4511 ट्रैक्टर में डुअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग और 1800 किलोग्राम की हाई लिफ्टिंग कैपेसिटी वाली पॉजिशन कंट्रोल एंड ऑटोमैटिक ड्राफ्ट कंट्रोल हाइड्रोलिक है। इस ट्रैक्टर में 40.2 एचपी जीएसपीटीओ है, जो विभिन्न कृषि कार्य और गैर-कृषि कार्य करने के लिए 540 पीटीओ आरपीएम स्पीड का विकल्प प्रदान करता है। वीएसटी जेटोर 4511 ट्रैक्टर के साथ किसान अपनी खेती की उत्पादकता बढ़ा सकते है और उत्पादन को रिकॉर्ड स्तर पर ले जा सकते हैं। आइए, वीएसटी जेटोर 4511 ट्रैक्टर की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स एवं लोन और इस लोन पर मासिक ईएमआई के बारे में डिटेल से जानते हैं।

See also  Haryana News: हरियाणा के CM सैनी ने शाम होते होते आम जनता को दिया ये बड़ा तोहफा, कर दी ये बड़ी घोषणाएं

वीएसटी जेटोर 4511 ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of VST JETTOR 4511 Tractor)

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने अपने वैश्विक पदचिह्न का विस्तार कर भारत सहित दुनिया के किसानों को अपनी तकनीकी क्षमता और अपने फीचर से भरे उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अक्टूबर 2023 में HTC Investments के साथ एक ज्वाइंट वेंचर (JV) बनाया, जिसके तहत वीएसटी जेटोर (VST-ZETOR) ब्रांड अस्तित्व में आया। इस ब्रांड के तहत जल्द ही भारतीय किसानों के लिए वीएसटी जेटोर 4511 उपलब्ध होंगे।  इस वीएसटी ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 2942 सीसी, 45 एचपी का दमदार डीआई इंजन है, जो 2100 आरपीएम पावर देता है। यह इंजन बेजोड़ कृषि के लिए 190 एनएम का अतिरिक्त टॉर्क भी प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप एयर फिल्टर और ऑयल इमर्सड ब्रेड है, जो इसे ब्रेक के साथ 3100 एमएम का टर्निंग रेडियस  प्रदान करता है। वीएसटी ट्रैक्टर में उत्कृष्टता और टिकाऊपन दोनों है, जो किसान इस एचपी रेंज के ट्रैक्टर में चाहते हैं।

Advertisements
See also  35 हजार के इस Electric Scooter ने मार्केट को किया एकतरफ़ा, एकबार चार्ज में चलाओ 150km

वीएसटी जेटोर 4511 में स्पेशल फीचर्स (Special Features in VST Jetor 4511)

VST ZETOR सीरीज के अंतर्गत आने वाले वीएसटी जेटोर 4511 में किसानों को कई स्पेशल फीचर्स मिलते हैं, जिसकी मदद से किसान अपनी खेती का संपूर्ण लाभ उठा सकते हैं। इस नए ट्रैक्टर में साइड शिफ्ट फुल कॉन्स्टेंट मेश के साथ हेलिकल ट्रांसमिशन है, जिसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर मिलते है। वीएसटी जेटोर 4511 ट्रैक्टर में 60 लीटर फ्यूल टैंक, वाइडर प्लेटफॉर्म के साथ हाई कैपेसिटी हाइड्रोलिक्स, डुअल डायाफ्राम क्लच, ऑप्टिमम टर्निंग रेडियस, एडजस्टेबल प्रीमियम सीट, डुअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग और एयरोडायनामिक स्टाइलिंग जैसे कई अन्य स्पेशल फीचर्स हैं।

See also  हरियाणा में 26 नवंबर को लगने जा रहा है रोजगार मेला, दसवीं पास को 6 कंपनियां देंगी हाथो हाथ नौकरी

ट्रैक्टर की कीमत और ईएमआई डिटेल (Tractor price and EMI details)

वीएसटी जेटोर 4511 ट्रैक्टर में 13.6 x 28 इंच साइज में रियर टायर और 6.00 x 16 इंच साइज फ्रंट टायर मिलते हैं। 45 एचपी रेंज में यह 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है, जो भारती किसानों के लिए 8.07 लाख से लेकर 8.27 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा। वीएसटी जेटोर 4511 ट्रैक्टर को आप ट्रैक्टर गुरू वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध “ईएमआई की गणना करें” विकल्प पर अग्रिम भुगतान और कुल ऋण राशि पर मासिक ईएमआई का कैलकुलेशन कर सकते हैं। साथ ही अगर आप इस ट्रैक्टर मॉडल पर कम ब्याज दर में आसान लोन चाहते हैं, तो आप finj सहित अन्य बैंकों एवं वित्तपोषकों से ट्रैक्टर ऋण सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। अलग-अलग संस्थानों में ट्रैक्टर ऋण की ब्याज दरें 8 प्रतिशत से 20 प्रतिशत के बीच हो सकती है।  लोन अमाउंट और इस पर लगने वाली ब्याज दर ग्राहक के सिविल (CIBIL) स्कोर और संपार्श्विक के सापेक्ष होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top