नई दिल्ली :- उन्नत कृषि उपकरणों ने न सिर्फ खेती को आसान बनाया है बल्कि उपज को पहले के मुकाबले बेहतर कर दिया है. किसान भाई भी इनकी उपयोगिता समझने लगे हैं. यही कारण है कि ट्रैक्टर हो या खेती से जुड़ा कोई नया उपकरण, बाजार में आते है किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो जाता है. आज हम बात करेंगे एक ऐसी कंपनी के ट्रैक्टर की, जो गोंडा के किसानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.
लोकल 18 ने इस बारे में गोंडा के वजीरगंज स्थित निजी शोरूम संचालक सुशील जायसवाल से बातचीत की. सुशील बताते हैं कि वैसे तो हर ट्रैक्टर खास होता है लेकिन महिंद्रा के ट्रैक्टर में अलग खासियत है. ये माइलेज तो ज्यादा देता ही है हाई पावर भी है. सुशील के अनुसार, किसान भाई हमारे यहां एक से डेढ़ लाख रुपए डाउन पेमेंट पर महिंद्रा का कोई भी ट्रैक्टर ले सकते हैं.
क्या कहते हैं किसान
महिंद्रा ट्रैक्टर के बारे में प्रगतिशील किसान गुड्डू सिंह कहते हैं कि इस कंपनी का ट्रैक्टर किसानों के लिए काफी अच्छा होता है. इनका ट्रैक्टर माइलेज ज्यादा देता है. जुताई भी अच्छी करता है और इसकी मार्केट वैल्यू भी ठीकठाक है. इस कंपनी के ट्रैक्टर में 7 से 8 साल तक कोई दिक्कत नहीं आती है ट्रैक्टर विक्रेता सुशील जायसवाल कहते हैं कि हमारा शोरूम 20 साल पुराना है. हमारे यहां किसानों को हर ट्रैक्टर पर 50 से 60 हजार रुपए तक की छूट दी जाती है. हमारे यहां से खरीदे गए ट्रैक्टरों की लाइफ टाइम सर्विसिंग फ्री होती है.
एक ट्रैक्टर पर कितनी सब्सिडी
क्या सरकार की तरफ से ट्रैक्टर पर कोई सब्सिडी भी मिलती है? इस बारे में सुशील बताते हैं कि किसान भाइयों को ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है. इस समय कस्टम हायरिंग केंद्र की ओर से एक ट्रैक्टर पर चार लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा एनजीओ या एफपीओ पर किसान भाइयों को 16 लाख के ट्रैक्टर और कृषि यंत्र पर 10 से 12 लाख रुपए तक की छूट मिलती है.
सब्सिडी पाने के लिए क्या है प्रोसेस
इसके लिए आप अपने नजदीकी लोकवाणी केंद्र पर जाकर ऑनलाइन टोकन निकाल सकते हैं. इसके लिए पांच हजार रुपए जमा करना पड़ेगा. उसके बाद कृषि विभाग लॉटरी निकालता है. जिस किसान भाई का लॉटरी में नाम आ जाता है, उसे ट्रैक्टर दिया जाता है.