2000 के नोट को लेकर सामने आई ये बड़ी अपडेट, RBI ने किया साफ अभी तक नहीं पहुंचे सात हजार करोड़
Advertisements

2000 के नोट को लेकर सामने आई ये बड़ी अपडेट, RBI ने किया साफ अभी तक नहीं पहुंचे सात हजार करोड़

Advertisements

नई दिल्ली :- चलन से बाहर होने के 18 महीने बाद भी दो हजार रुपये के 346 लाख नोट (6,909 करोड़ रुपये) अभी तक रिजर्व बैंक नहीं लौटे हैं। इस साल जनवरी से 15 नवंबर तक 116 लाख गुलाबी नोट वापस पहुंचे हैं। रिजर्व बैंक की ताजी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में नोटों का बाजार से न लौटना कालेधन की तरफ संकेत कर रहा है। इसे सफेद करने की जुगत में ही नोट अब तक तिजोरियों में कैद हैं। 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  बाजार में खूब आ रहे है 500 रूपए के नकली नोट, सरकार ने बताया ऐसे करे चेक

Advertisements

सात हजार करोड़ रुपये मूल्य के नोट नहीं वापस आये 

रिपोर्ट के मुताबिक साल की शुरुआत में पांच जनवरी 2024 तक आरबीआई (Reserve Bank Of India) को 462 लाख नोटों (9,237 करोड़ रुपये) की वापसी का इंतजार था। 19 मई 2023 को चलन से बाहर किए गए दो हजार के नोट को अब भी रिजर्व बैंक वापस ले रहा है। इससे पहले 09 अक्तूबर 2023 तक सभी बैंकों में नोट वापस करने की व्यवस्था भी रही। बावजूद इसके करीब सात हजार करोड़ रुपये मूल्य के नोट वापस नहीं किए गए।

See also  2000 के बाद जल्द आपकी जेब से गायब हो सकता है 200 रूपए का नोट, RBI ने जारी की गाइडलाइन

सर्वाधिक 20 लाख नोट मार्च तक लौटे

आरबीआई आंकड़ों के मुताबिक फरवरी से मार्च के बीच रिजर्व बैंक के खजाने में सर्वाधिक 20 लाख गुलाबी नोट पहुंचे। छह सितंबर तक 361 लाख दो हजार के नोट बाजार में थे। 15 नवंबर तक 346 लाख नोट बाजार में ही हैं। यानि ढाई माह के दौरान 15 लाख नोट रिजर्व बैंक के खजाने में वापस आए।

Advertisements

निश्चित तौर पर काला धन

सीए और आर्थिक विशेषज्ञ छवि जैन ने बताया कि चलन से बाहर होने के डेढ़ साल बाद भी दो हजार के 346 लाख नोटों का आरबीआई करेंसी चेस्ट में न लौटना हैरान करने वाला है। यह कालेधन की ओर संकेत कर रहा है। सरकार को शत प्रतिशत नोटों की वापसी के लिए मास्टर प्लान तैयार करना चाहिए। पीएनबी प्रोग्रेसिव एम्पलाइज एसोसिएशन के चैयरमैन संजय त्रिवेदी ने कहा कि यह रकम निश्चित तौर पर काला धन है। नोटों को दबाकर रखने वाले अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

See also  LIC की इस स्कीम ने जीता गरीबों का दिल, जमा करें 200 रुपये और मिलेंगे पूरे 28 लाख रुपये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top