नई दिल्ली :- भारतीय बाजार में दो पहिया वाहन की डिमांड बढ़ती जा रही है। हर साल लाखों लोग दो पहिया वाहन को खरीदते हैं। सबसे ज्यादा बिक्री हीरो कंपनी की हीरो स्प्लेंडर बाइक की होती है ।एक बार फिर से ही हीरो कंपनी की हीरो स्प्लेंडर बाइक टॉप पर बनी हुई है। आज हम आपको सितंबर 2024 की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर टॉप फाइव बिकने वाली बाइक के बारे में बताने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन सी बाइक है टॉप फाइव लिस्ट में शामिल।
नंबर वन पर बनी हीरो स्प्लेंडर
एक बार फिर से हीरो कंपनी की हीरो स्प्लेंडर बाइक ने बाजी मार ली है। सितंबर महीने में हुई बिक्री के अनुसार हीरो स्प्लेंडर नंबर वन पोजीशन पर है ।सितंबर महीने में कुल हीरो स्प्लेंडर बाइक की 375886 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल सितंबर में 319693 बाइक की बिक्री हुई थी, यानी इस बार हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में सालाना आधार पर 17.58 फ़ीसदी के बढ़ोतरी हुई है।
कौन सी बाइक है दूसरे और तीसरे नंबर पर
हाल ही में जारी हुई लिस्ट के अनुसार दूसरे नंबर पर होंडा शाइन बाइक है। इस साल इस बाइक की 1 लाख 81835 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 12.56 फ़ीसदी अधिक है ।वहीं तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर बाइक है। इस बाइक की 139182 यूनिट की बिक्री हुई है ।पिछले साल के मुकाबले इस साल बजाज पल्सर की बिक्री में 15.86 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
कौन सी बाइक है चौथे और पांचवें नंबर पर
अगर हम चौथे नंबर की बाइक की बात करें तो इस बार चौथा स्थान हीरो एचएफ डीलक्स बाइक ने लिया है। सितंबर महीने में हीरो एचएफ डीलक्स की कुल 113827 यूनिट की बिक्री हुई है जो पिछले साल के मुकाबले 35 फ़ीसदी ज्यादा है ।पांचवें नंबर पर इस साल बजाज प्लैटिना बनी हुई है। बजाज प्लैटिना ने इस साल 39,774 यूनिट की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मुकाबले 2.38 प्रतिशत अधिक है।