पटौदी :- हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) द्वारा 616 करोड रुपए की लागत से होडल- नूंह- पटौदी मार्ग को फोरलेन बनाए जाने को लेकर हरी झंडी प्रदान कर दी गई है. 71 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से नूंह, पलवल और गुरुग्राम जिले को सीधे तौर पर फायदा होगा. नूंह से पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री के इस फैसले पर आभार जताया है. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से मेवात क्षेत्रवासियों द्वारा यह मांग की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार कर लिया गया है.
मेवात क्षेत्र का होगा विकास
इस परियोजना के फलीभूत हो जाने के बाद में मेवात क्षेत्र, विशेष तौर पर नूंह विधानसभा और आसपास के विधानसभा इलाकों का विकास हो पाएगा, साथ ही लोगों के लिए रोजगार के नए साधन पैदा होंगे. पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुंबई एक्सप्रेसवे पर इस रोड और बड़कली- होडल रोड पर उतार- चढ़ाव के लिए नियमित कट देने और नूँह से नौगांव बोर्डर तक मार्ग को 4 लेन करवाए जाने की अपील की.
समय की भी होगी बचत
दिल्ली- मुबंई एक्सप्रेस, गुरुग्राम, नूंह और राजस्थान हाईवे और दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे हाईवे के साथ इस मार्ग की सीधी कनेक्टिविटी है. इस मार्ग के बन जाने के बाद लोगों को आने- जाने में लगने वाले समय की बचत होगी. हाल ही में, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी वित्त समिति “सी” की बैठक में होडल- नूंह- तावड़ू- बिलासपुर मार्ग से 4 लेन बनाने को हरी झंडी प्रदान की गई.