नई दिल्ली :- भारत के किसानों के बीच स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर्स काफी पॉपुलर है. कंपनी के ट्रैक्टर शानदार परफॉर्मेंस, मजबूत बॉडी और एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे किसानों को खेती के कठिन से कठिन कामों को भी करने में आसानी होती है. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह स्वराज ट्रैक्टर 2000 आरपीएम और 50 हॉर्सपावर जनरेट करने वाले 3478 सीसी इंजन में आता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Swaraj 744 XT Tractor के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें…
Swaraj 744 XT के स्पेसिफिकेशन्स
स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में 3478 सीसी क्षमता वाले 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 50 एचपी पावर उत्पन्न करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Wet Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जिससे धूल मिट्टी में काम करने के बाद भी इंजन सुरक्षित रखता है. इस स्वराज ट्रैक्टर की पीटीओ 44 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 56 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग में लंबे समय तक खेती के काम किए जा सकते हैं. स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2070 किलोग्राम, इसे 3575 MM लंबाई, 1845 MM चौड़ाई और 2250 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
Swaraj 744 XT के फीचर्स
स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के अलावा उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Dual क्लच और Constant Mesh & Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. यह ट्रैक्टर Multi Plate Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जिससे फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर मजबूत पकड़ बनी रहती है. इस स्वराज ट्रैक्टर में Reverse PTO टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 / 1000 आरपीएम उत्पन्न करती है. स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.0 X 16 / 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 14.9 X 28 रियर टायर दिए गए है.