नई दिल्ली :- सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने नया रिजार्ज प्लान पेश किया है। यह एक किफायती रिचार्ज प्लान है, जिसके लॉन्च होने के बाद जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल जियो और एयरटेल की ओर से 345 रुपये में 30 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा दिया जाता है।लेकिन बीएसएनएल की ओर से 345 रुपये में 60 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। बीएसएनएल का नया प्लान Jio, Airtel और VI जैसी निजी दूरसंचार कंपनियों को टेंशन दे सकता है, क्योंकि मौजूदा वक्त में इतना सस्ता रिचार्ज प्लान मौजूद नहीं है।
ये है सबसे किफायती 1 जीबी डेटा प्लान
BSNL का नया रिचार्ज प्लान ऐसा वक्त में पेश किया गया है, जब Jio, Airtel और Vi जैसे प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर की ओर से हाल ही में मोबाइल टैरिफ में प्लान की कीमत में औसतन 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। बीएसएनएल का नया रिचार्ज प्लान 400 रुपये से कम कीमत में आता है। इसमें लंबी वैधता, मुफ्त कॉलिंग, डेटा और मैसेजिंग की सुविधा मिलती है।
बीएसएनएल का 345 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
BSNL के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 345 रुपये है। यह रिचार्ज प्लान 60 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है। इस प्लान में मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही रोजाना 100 मुफ्त SMS दिये जाते हैं। साथ ही यूजर्स रोजाना 1GB इंटरनेट डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। इस प्लान में 40Kbps की स्पीड मिलती है।
बीएसएनएल के तेजी से बढ़े यूजर्स
बीएसएनएल के लिए अच्छी खबर है कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज महंगे होने के बाद जुलाई 2024 में BSNL के साथ 29.4 लाख नए ग्राहक जुड़े। वही इसी दौरान Jio, Airtel और Vi के ग्राहकों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। अगर जुलाई की बाद करें, तो Jio ने 7,50,000 यूजर्स को खो दिया है। वही, एयरटेल ने 16.9 लाख यूजर्स खो दिये, जबकि Vi को 14.1 लाख यूजर्स से हाथ धोना पड़ा है। BSNL लगातार अपने नेटवर्क को इंप्रूव कर रहा है। साथ ही 4G के साथ ही 5G नेटवर्क को रोलाउट करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।