हरियाणा के लिए मील का पत्थर होगी ये नई परियोजना, एक्सप्रेसवे के पास बसेंगे नए शहर
Advertisements

हरियाणा के लिए मील का पत्थर होगी ये नई परियोजना, एक्सप्रेसवे के पास बसेंगे नए शहर

Advertisements

पलवल :- हरियाणा में लोगों की मौज होने वाली है, क्योंकि बहुत जल्द इस एक्सप्रेसवे के पास नया शहर बसाया जाएगा जिससे लोगों की किस्मत पलट जाएगी। साथ ही इन 19 गांवों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। जेवर एयरपोर्ट के लिए बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ पलवल इलाके में एक नया शहर बसाने की प्लानिंग है। इसलिए सरकार ने 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल कर लिया है। ये 19 गांव पलवल सीमा में आते हैं।  खास बात यह है कि ये गांव केजीपी, ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए गुजर रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पास स्थित हैं। इसलिए यहां पर एक नया शहर बसाने की प्लानिंग मास्टरप्लान 2041 में शुरू कर दी गई है। फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी इसको लेकर पूरा खाका तैयार कर रहा है। इससे फरीदाबाद और पलवल दोनों को फायदा होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  अब किसानों को हाथो हाथ मिलेगा लोन, अब हर जिले में खुलेंगे सहकारी बैंक

Advertisements

बसेगा नया शहर

FMDA मास्टर प्लान 2041 बना रहा है। ने का काम सौंपा गया है। इसके मुताबिक एक्सप्रेसवे के साथ और यमुना किनारे लगते हुए गांवों को शामिल करने की दिशा में काम चल रहा है। पिछले साल बोर्ड की बैठक में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने यमुना किनारे कुछ गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल करने की बात कही थी।

 

Advertisements

हरियाणा के लिए मील का पत्थर

 

इसी कड़ी में पलवल के 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल कर विकास का खाका तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। अगर जेवर एयरपोर्ट को जाने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार हो गया तो ये व्यापार के नजरिये से यूपी और हरियाणा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यमुना पार करते ही एयरपोर्ट होने से इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं रिहायशी सेक्टर भी बसेंगे। इसलिए इन 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल किया गया है। इन कंट्रोल एरिया में शामिल हुए गांवों की खास बात ये है कि ये जेवर एयरपोर्ट को जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से नजदीक होने के साथ साथ केजीपी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास भी है।

See also  हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री के नियम मे बड़ा फेरबदल, अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

कंट्रोल एरिया घोषित

पलवल के 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल किया गया है। ये गांव यमुना के काफी नजदीक हैं। इनमें मुख्य रूप से पलवल जिले के शेखपुर, नंगलिया, झुप्पा, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, सोलड़ा, भोलड़ा, दोस्तपुर, गुरावड़ी, चांदहट, रहीमपुर, प्रह्लादपुर, राजपुर खादर, थंथरी, बलई, मकसूदपुर, हंसापुर, जेबाबाद खरेली, भूड़, शेखपुर शामिल हैं। जहां पर विकास का खाका खींचा जाएगा और एक नए शहर को विकसित करने की दिशा में काम होगा।

See also  FNG एक्सप्रेसवे बनने से चमक जाएगी NCR की किस्मत, सिर्फ इतनी मिनट मे पहुंचेंगे गाजियाबाद से गुरुग्राम

मास्टरप्लान में करेंगे शामिल

एफएमडीए के प्लानिंग से जुड़े एडवाइजर सुधीर चौहान ने बताया कि पलवल के कुछ गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल कर लिया गया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी हो चुका है। इन गांवों में अब कमर्शल, इंडस्ट्रियल विकास को गति मिलेगी। फिलहाल मास्टर प्लान 2041 में इसको शामिल कर प्लानिंग तैयार की जा रही है। इन इलाकों में आने वाले समय में एक नया शहर विकसित होने की संभावना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top