नई दिल्ली :- Telecom regulatory authority of India समय-समय पर टेलीकॉम कंपनियों के नियमों में बदलाव करती है। हाल ही में खबर आई है कि ट्राई की तरफ से एक नया नियम बनाया गया है। जल्द ही इस नियम को लागू किया जाएगा। इस नियम के बाद यूजर्स को यह जानने में आसानी होगी कि उनके एरिया में कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है। काफी बार हम जिस कंपनी का सिम लेते हैं उसका नेटवर्क ना होने के कारण हमें बहुत परेशानी होती है। लेकिन इस नए नियम के आ जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी ।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया जल्द लागू करेगी एक नया नियम
ट्राई की तरफ से नया नियम लागू होने के बाद आपको अपने एरिया में नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होगी ।आप आसानी से चेक कर पाएंगे कि जिस एरिया में आप रह रहे हैं वहां कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है। इसके लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों को वेबसाइट पर नेटवर्क के बारे में पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी ।इससे ग्राहक 4G 5G नेटवर्क के बारे में चेक कर सकेंगे ।चेक करने के लिए ग्राहक को सीधा वेबसाइट पर जाना होगा और वहां उनको अपनी लोकेशन दर्ज करनी होगी।
स्पैम कॉल्स पर भी होगी सख्ताई
स्पैम कॉल्स को बंद करने के लिए भी ट्राई की तरफ से एक नया कदम उठाए जा रहा है। स्पैम कॉल्स पर कंट्रोल के लिए टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिए गए हैं ।जल्द ही अब स्पैम कॉल्स को लेकर एक राहत भरी खबर मिलने वाली है ।ट्राई इसको लेकर काफी मेहनत कर रही है।