नई दिल्ली :- आज हम आपको स्टॉक मार्केट के उस शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशको को मालामाल कर दिया है. इस शेयर की कीमत केवल 4 महीने में तीन गुना से अधिक बढ़ गई है. इस शेयर को खरीदने वालों को बंपर रिटर्न मिला है. अभी भी इस शेयर की कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है।
इस कंपनी का शेयर छू रहा आकाश
निवेशको को मालामाल करने वाला यह शेयर रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड का है. इस शेयर को खरीदने के लिए लोगों में होड़ लगी है. हालांकि बिना जानकारी के शेयर में निवेश करना सही नहीं रहता है. बाजार में निवेश करने से पहले आपको अपने वित्तीय सलाहकार से बातचीत कर लेनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आप आर्थिक रूप से किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं.
इरेड़ा के शहर में आया उछाल
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिनों में इरेड़ा के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला है. यह शेयर 11 फिसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 176.45 रुपए पर बंद हुआ था. बीएसई तथा एनएससी ने इरेड़ा के शेयरों में सर्किट लिमिट को भी 5% से बढ़कर 20% कर दिया है. हालांकि अभी इरेड़ा के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 18% नीचे ही है.
निवेशकों की बल्ले – बल्ले
इरेड़ा के शेयर में निवेश करने वालों की तो लॉटरी लग गई है. इस शेयर में लिस्ट होने के बाद से निवेशको को लगभग 194 फीसदी का रिटर्न दिया है. इरेड़ा का मार्केट कैप बढ़कर लगभग 47,425 करोड रुपए हो गया है. इरेड़ा का शेयर 29 नवंबर 2023 से अब तक 254 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस शेयर में और अधिक तेजी देखने को मिलेगी.