OnePlus Nord 2 Pro :- जैसा कि आप लोग भी जानते हैं कि प्रत्येक कंपनियां बाजार में अपने नए-नए फोन को लॉन्च करती रहती हैं।
OnePlus Nord 2 Pro
जिसमें से वनप्लस कंपनी भी एक बहुत ही दमदार कंपनी है जो समय-समय पर अपने ब्रांडेड फीचर वाले फोन को लॉन्च करते रहती है। वनप्लस कंपनी बहुत चल अपने नए 5G फोन को लॉन्च करने वाली है जिसका नाम वनप्लस नॉर्ड 2 प्रो है। इस फोन में आपको 250 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा मिलेगा और बड़ी बैटरी भी मिलेगी।
Battery – 45 मिनट में फुल चार्ज करने वाला फास्ट चार्जर 70 वाट का दिया जा सकता है और बड़ी बैटरी 6500mAh की हो सकती है।
Storage Variant – मार्केट में लांच होने पर ये फोन 6/128जीबी, 8/256जीबी और 12/512जीबी जैसे स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिल सकता है।
Display – 5.9 इंच का पंच होल डिस्पले मिलेगा। इसके अलावा स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2480×2940 और 144hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।
Camera – सेल्फी लेने के लिए 32mp का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा 250 एमपी, 14 एमपी और 7 एमपी के तीन बैक कैमरे मिल सकते हैं।