हिसार :- नवंबर का महीना बीत जाने के बाद दिसंबर की शुरुआत हुए भी एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन फिर भी इतनी ठंड नहीं हो रही है जितनी आमतौर इन दिनों महसूस की जाती रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कंपकपाती ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौजूदा हालातो में भी प्रदेश में निरंतर तापमान में कमी का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों का तापमान (Haryana Mausam Update) एक डिजिट में रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में बरसात का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इन 16 जिलों में होगी बरसात
मौसम विभाग के वैज्ञानिक चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 8 दिसंबर 2024 से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. इस कारण प्रदेश के 16 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में बरसात की संभावना बनी हुई है. चक्रवातीय सर्कुलेशन पंजाब के मध्य हिस्सों पर बनने से दिल्ली, NCR सहित हरियाणा में बरसात और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.
अगले सप्ताह से चलेगी शीत लहर
मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते अगले सप्ताह से प्रदेश में शीत लहर चलने के आसार हैं, जिससे कड़कती ठंड का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, इससे लोगों को कोहरे और वायु प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.