नई दिल्ली :- दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. दिल्ली से बागपत तक का सफ़र अब टोल फ्री होने वाला है. जी हाँ दोस्तों ऐसा अब लग रहा है की दिल्ली से बागपत तक कोई टोल टैक्स नहीं लिया जायेगा. दिल्ली से बागपत तक का सफर अब टोल फ्री होने वाला है. दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सफर करने वाले यात्रियों को अब टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा.
अब से इस मार्ग पर यात्रा करने वालों को आर्थिक लाभ होगा. खासकर दिल्ली से बागपत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) तक का 32 किलोमीटर का हिस्सा टोल फ्री कर दिया गया है. इस हाईवे को बनाने में लगभग 2450 करोड़ रुपये की लागत आई है. दिल्ली से सहारनपुर हाईवे इसे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया गया है. पहले का प्रस्ताव कुछ ऐसा था की इस मार्ग को केवल दिल्ली से लोनी बॉर्डर तक टोल फ्री रखने का प्रस्ताव था. लेकिन अब इसे बागपत ईपीई तक बढ़ा दिया गया है. बागपत ईपीई से लगभग 150 मीटर आगे एक टोल बूथ है.
जहां से टोल वसूली शुरू होगी. इसका मतलब है कि दिल्ली से बागपत तक यात्रा करने वाले यात्रियों को अब किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नहीं देना होगा. बागपत से आगे जाने वाले को टोल टैक्स देना होगा. यह फैसला उन लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत है जो नियमित रूप से इस मार्ग का उपयोग करते हैं. अक्षरधाम मंदिर से लेकर बागपत ईपीई तक का यह हाईवे करीब 32 किलोमीटर लंबा है. इस कदम से निम्नलिखित जगह के लोगो को अधिक लाभ होगा. दिल्ली, शाहदरा, लोनी, मंदौला, पाली, बागपत, बडौत