नई दिल्ली :- रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं। सस्ते रिचार्ज प्लान्स को लेकर तीनों कंपनियों के बीच अक्सर धमाकेदार टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि जब से निजी कंपनियों ने अपने प्राइस हाइक किए हैं तब से लोगों का रुझान BSNL की तरफ तेजी से बढ़ा है। लेकिन, अभी जियो 49 करोड़ यूजर्स के साथ देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। इस बीच Vi ने एक ऐसा किफायती प्लान पेश किया है जिसने जियो और बीएसएनएल दोनों ही कंपनियों की नींद उड़ा दी है। आपको बता दें कि देशभर में करीब 20 करोड़ से अधिक लोग अपने स्मार्टफोन में Vi का सिम इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी सस्ते और दमदार ऑफर्स वाले रिचार्ज प्लान्स लाती रहती है। हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने अपनी लिस्ट में 719 रुपये का एक ऐसा प्लान जोड़ा है जिसमें ग्राहकों को कई सारे ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Vi का धमाकेदार ऑफर्स वाला 719 रुपये का प्लान
ध्यान रहे है कि वोडाफोन आइडिया की लिस्ट में 719 रुपये का प्लान पहले से ही मौजूद था लेकिन, जुलाई के महीने में वीआई ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी थी। सस्ते रिचार्ज प्लान की बढ़ती डिमांड के बीच वीआई ने एक बार फिर से लिस्ट में 719 रुपये का प्लान जोड़ लिया है। आइए आपको Vi के 719 रुपये के प्लान की डिटेल जानकारी देते हैं। वोडाफोन आइडिया ने अपने 719 रुपये के प्लान से जियो और बीएसएनएल दोनों की धड़कने बढ़ा दी हैं। कंपनी इस प्लान में अपने यूजर्स को कुल 72 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क के लिए 72 दिन तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
प्लान में मिलेगा 72GB डेटा
अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि पूरी वैलिडिटी के लिए इस रिचार्ज प्लान में कुल 72GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा दिया जाता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे हालांकि तब आपको 64kbps की स्पीड मिलेगी। आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने अब 719 रुपये के प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में कई बदलाव किए हैं। इस प्लान में कंपनी जुलाई से पहले ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती थी। इसके अलावा इसमें आपको 72 की जगह 84 दिन की वैलडिटी ऑफर की जाती थी। वहीं अगर डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को पहले डेली 1.5GB डेटा मिलता था। ये सभी ऑफर्स यूजर्स को 719 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 859 रुपये वाले प्लान में दिए जाते थे।