हिसार :- रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. आईटी हब के रूप में विख्यात हैदराबाद से हिसार जिले को सीधी कनेक्टिविटी मिली है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हैदराबाद से जयपुर के बीच सफर करने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का हिसार तक विस्तार कर दिया है. अब यह ट्रेन हिसार रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी. इस ट्रेन के विस्तार का हिसार और आसपास के क्षेत्र के लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा. इस ट्रेन के संचालन का खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी फायदा पहुंचेगा क्योंकि बीच रास्ते यह ट्रेन रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
यह रहेगा शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 17019, हिसार- हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 07.15 बजे रवाना होकर 15.05 बजे जयपुर पहुंचेगी. यहां से 15.30 बजे प्रस्थान कर वीरवार को साढ़े 7 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 17020, हैदराबाद- हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन हैदराबाद से प्रत्येक शनिवार को 15.10 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 5.25 बजे आगमन व 5.50 बजे प्रस्थान कर 13 बजे हिसार पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
विस्तारित रूट पर यह ट्रेन जयपुर- हिसार के बीच रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर व सिवानी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी. वहीं, हैदराबाद- जयपुर स्टेशन के बीच ठहराव पहले की तरह रहेगा.