नई दिल्ली :- केंद्र सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई तरह के कदम उठाए जाते हैं. समय-समय पर सरकारी योजनाएं भी चलाई जाती हैं, इन योजनाओं को इस उद्देश्य से शुरू किया जाता है कि आने वाले समय में हर तबके का उत्थान किया जा सके. ऐसी कुछ योजनाएं लोगों की ओर से काफी पसंद भी की जा रही हैं. इनमें प्रमुख रूप से किसान सम्मान निधी योजना, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना, लाडली बहन योजना शामिल हैं. लेकिन इन सबके के बीच सरकार एक और बड़ी योजना शुरू करने जा रही है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत हर खाते में 7000 रुपए महीना जमा किया जाएगा. इस योजना का नाम है बीमा सखी योजना
क्या है बीमा सखी योजना
महिलाओं और युवतियों के लिए मोदी सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के जरिए महिलाओं की आर्थिक मदद भी की जा रही है. इसी कड़ी में अब बीमा सखी योजना शुरू की जा रही है. इस योजना में शामिल महिलाएं बीमा एजेंट के तौर पर काम करेंगी. सरकार की इस खास योजना में जुड़ी महिलाओं को घर-घर जाकर बीमा करना होंगे.
इस योजना में जो भी महिलाएं बतौर एजेंट काम करेंगी, उन्हें पहले साल में हर महीने 7000 रुपए दिए जाएंगे. जबकि दूसरे साल से यह रकम 6000 रुपए और तीसरे साल से यह रकम 5000 रुपए हो जाएगी.
टारगेट पर मिलेगा कमीशन
सरकार की ओर से बीमा सखी योजना की एजेंट को एक निर्धारित टारगेट भी दिया जाएगा. इस टारगेट को पूरा करने पर उन्हें कमीशन भी दिया जाएगा. महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की ओर से 2100 रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
शुरुआत दौर में कितने एजेंट जोड़े जाएंगे
बीमा सखी योजना के तहत शुरुआती तौर पर सरकार की ओर से कुल 35 हजार एजेंट जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही आगे चलकर इसमें 50 हजार अन्य एजेंट भी जोड़ने का प्रस्ताव है.
क्या होगी पात्रता
बीमा सखी योजना से जुड़ने के लिए फिलहाल हरियाणा की महिलाओं और युवतियों को मौका दिया जाएगा. हालांकि हरियाणा के पानीपत से 9 दिसंबर पीएम मोदी इस योजना को शुरू करेंगे. लेकिन बाद में यह देशभर में चलाई जा सकती है. इसमें महिलाओं की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होगी. महिलाएं 10वीं पास होना चाहिए और ग्रामीण इलाके से जुड़ी होना चाहिए.