नई दिल्ली :- देश के गरीब तबके को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार समय – समय पर अनेक योजनाएं लेकर आती है. वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अस्पताल के खर्चे में कमी को पूरा करने के लिए कर्ज देने की योजना को पेश किया है. बैंक ने अपने बयान में कहा कि कैनरा हिल नामक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रित कर्ज उत्पादन का उद्देश्य स्वयं या आश्रित के स्वास्थ्य बीमा दावों का निपटान करते हुए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की कमी को पूरा करना है.
अस्पताल खर्च के लिए मिलेगा लोन
जानकारी के लिए आपको बता दे की स्वास्थ्य देखभाल कर्ज की सुविधा उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिनके इलाज का खर्च बीमा राशि से अधिक होता है. अस्पताल के खर्च को पूरा करने के लिए कर्ज फ्लोटिंग यानी परिवर्तित ब्याज दर के आधार पर 11.55% सालाना तथा निश्चित ब्याज दर आधार पर 12.30% पर उपलब्ध होगा. केवल इतना ही नहीं बैंक ने महिलाओं के लिए भी बचत खाता केनारा एंजेल पेश किया है. इसके अंतर्गत कैंसर देखभाल की नीति, पहले से मंजूर व्यक्तिगत कर्ज तथा मियादी जमा के एवरेज तथा ऑनलाइन कर्ज की सुविधा भी शामिल है.
महिलाओं के लिए विशेष सुविधा
महिलाओं के लिए बचत खाता खोलते समय यह सुविधा निशुल्क है. बैंक का कहना है कि मौजूदा महिला ग्राहक इन सुविधाओं को लाभ पाने के लिए अपने खाते को इसमें बदल सकती है. बैंक के उपयोगकर्ता के अनुकूल भुगतान इंटरफेस केनरा यूपीआई 123 पे एएसआई तथा बैंक के कर्मचारियों के लिए केनरा एचआरएमएस मोबाइल एप भी पेश करता है. बैंक का कहना है कि वह रिजर्व बैंक में केंद्र के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों को घरों पर निर्भर डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाला पहला बैंक बन गया है